Maiya Samman Yojana 15th Kist: मईया योजना का 15वीं किस्त दिवाली में

hello दोस्तों ! आज हम आपको बताने वाले हैं Maiya Samman Yojana 15th Kist के बारे में यह योजना झारखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2024 से अबतक सफलता पूर्वक चलाई जा रही हैं। अबतक 58 लाख महिलाओं ने इसका लाभ उठा चूका हैं। नया महिला कैसे इस योजना से जुड़ सकती हैं। झारखण्ड में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की शुरुवात 18 अगस्त 2024 को की गई थी।

मईया सम्मान योजना झारखण्ड सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना हैं , इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब और जरुरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया हैं। यह एक महत्वपूर्ण पहल हैं। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 2500/- रूपये वित्तीय सहायता के रूप में सीधे लाभुक के बैंक अकाउंट में डीबीटी माध्यम से झारखण्ड सरकार द्वारा हस्तान्तरित किया जाता हैं। ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने , उनके जीवन स्तर को बेहतर करने और परिवार के खर्चो में मदद करने के लिए किये जाते हैं।

Maiya Samman Yojana के पात्र क्या हैं

मईया सम्मान योजना के आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता इस प्रकार से हैं :-

  • आवेदक महिला होना चाहिए तथा वह महिला झारखण्ड के स्थाई निवासी हो।
  • महिला आवेदिका का उम्र सिमा कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष तक हो।
  • महिला का नाम राशन कार्ड में होना चाहिए (हरा , पीला ,गुलाबी या सफेद राशन कार्ड)
  • महिला या उसके परिवार का कोई भी सदस्य सरकरी कर्मचारी (नियमित , संविदा या मानदेय) नहीं होना चाहिए।
  • परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • महिला किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रही हो।

राशि भुगतान

मईया सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीना 2500/- रुपए झारखण्ड सरकार द्वारा डायरेक्ट लाभुक के आधार लिंक बैंक अकाउंट में दिए जाते हैं। इस योजना के तहत पहले पात्र महिलाओं को 1000 /- रुपए प्रति माह दिए जाते थे बाद में सरकार इस राशि को बढ़ाकर 2500 /- प्रति माहि कर दिया , ताकि महिलाओं को और अधिक आर्थिक सहायता मिल सके। जिससे महिलाओं के तथा उनके परिवार के जीवन स्तर को बेहतर बनाना हैं।

Maiya Samman Yojana 15th Kist Kab आएगा अपडेट

maiya samman yojana के तहत अबतक 14वीं किस्त जारी हो चूका हैं , यह राशि 7 अक्टूबर 2025 से लाभुकों के खतों क्रेडिट होना चालू हो गया हैं, अभी तक जिन लाभुकों को नहीं मिला हैं थोड़ा इंतजार कर ले सबकुछ ठीक हे तो जल्द ही मिल जायेगा।

मईया सम्मान योजना के 15 वीं किस्त का लेटेस्ट उपडते आया हैं , दिवाली से पहले maiya samman yojana 15th किस्त मिलेगा ऐसा सरकार का कहना हैं , ताकि महिलों को त्योहार पर अतिरिक्त सहारा मिल सके और वे खुशी से पर्व मन सके। यह अपडेट सूत्रों से पता चला हैं।

जिन लाभुकों को अबतक पैसा क्रेडिट नहीं हुआ हैं टोल फ्री नंबर में कॉल कर सकते हैं नंबर – 1800-890-0215

आवेदन करते समय महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • सबसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड।
  • आधार लिंक बैंक पासबुक होना चाहिए
  • राशन कार्ड होना चाहिए (गुलाबी , पीला ,हरा ,सफ़ेद )
  • पासपोर्ट आकर का फोटो आवेदन पत्र में चिपकना हैं।

यदि आपके पास ये सभी दस्तावेज हैं , तो आप इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

Maiya Samman Yojana 2025 में आवेदन कैसे करें

आवेदिका ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र को पहले प्रिंटआउट निकाल लेना हैं , आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://mmmsy.jharkhand.gov.in/ से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र को सही सही भरना हैं तथा जरुरी कागजातों को फोटोकॉपी कर ले तथा आवेदन के साथ लगा दे। भरा हुआ आवेदन अपने क्षेत्र अनुसार , सम्बंधित कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए : प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer) के कार्यालय में।
  • शहरी क्षत्रों के लिए : अंचल कार्यालय (Zonal Office) में।
  • विशेष जानकारी : झारखण्ड में सरकार द्वारा समय -समय पर पंचायत स्तर पर या विशिष्ट स्थानों पर विशेष कैंप भी लगाया जाते हैं ,इन कैंप में आप सीधे आवेदन जमा कर सकते हैं।

2025 में अभी नया आवेदन बंद कर दिया हैं , लेकिन आप सभी चिंतित न हो मिडिया न्यूज़ के माध्यम से हाल ही खबर आया हैं की जल्द ही मईया सम्मान योजना के लिए नया आवेदन लिया जायेगा। जैसे ही इसके बारे में अपडेट आएगा तो आपसभी को अपडेट किया जायेगा।

निष्कर्ष

मईया सम्मान योजना गरीब महिलाओं के लिए एक बरदान के रूप में साबित हो रहा हैं , जिसेस महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में महीना के 2500 /- रुपए मिलता हैं। दोस्तों आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना को विस्तार पूर्वक समझा पाएं।

FAQs

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजन 15 वीं क़िस्त कब आएगा ?

मईया सम्मान योजना के 15वीं क़िस्त दिवाली से पहले देने की घोषणा झारखण्ड सरकार द्वारा किया गया हैं।

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना 2025 में आवेदन कैसे करें ?

आवेदन अभी बंद हैं , हल ही में अपडेट आया हैं जल्द ही नया आवेदन लिया जायेगा।

मैया सम्मान योजना में कितन राशि मिलता हैं ?

मैया सम्मान योजना के तहत सभी योग्य महिलाओं को 2500 रुपए दिए जाते हैं।

maiya yojana का आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं ?

www.mmmsy.jharkhand.gov.in/

Leave a Comment