PM Awas Yojana Apply 2025: पीएम आवास योजना आवेदन शुरू ग्रामीण और शहरी

Hello दोस्तों ! इस Article में हम आपसभी को हैं PM Awas Yojana Apply 2025 के बारे में बताने वाले हैं , यह योजना बोहत ही महत्वपूर्ण एवं गरीब परिवारों के लिए लाभदायक योजना हैं , गरीब जो कभी पक्के मकान बनाने के लिए कई सालों लग जाता था फिर भी कई लोग नहीं बना पते थे , लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत सभी गरीब परिवारों अब पक्का मकान बोहत ही आसानी से मिल पा रहा हैं और वह एक पक्के मकान के मालिक बन पा रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या हैं ?

प्रधानमंत्री आवास योजना एक सरकारी योजना हैं जो हर परिवार को पक्का घर देने का सपना पूरा करती हैं। योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना हैं जो 2015 से ही शुरू हुई हैं , और योजना सफलतापूर्वक 10 वर्षों से लगातार चल रही हैं , यह योजना दो हिस्सों में बाटी हैं (i) Urban (जो शहर वालों के लिए) दूसरा rural (गांव वालों के लिए) PMAY-G हैं।

अभी सरकार इस योजना के तहत गरीब परिवार एवं योग्य परिवार वालों को और भी घर उपलब्ध कराना हैं इसलिए अब इस योजना को एक नया रूप दिया हैं जिसे PMAY 2.0 हैं। ये 17 दिसंबर 2024 से लेकर अभी तक चल रही हैं , इसमें 3 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाने का टारगेट हैं। गरीब परिवार को सब्सिडी मिलती हैं यानि घर बनाने या लोन लेने में पैसा की मदद। जैसे की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले परिवार को घर बनाने ले लिए 2.5 लाख रूपये तक की मदद मिल सकती हैं। वही ग्रामीण इसलको में तो 1 लाख 20 हजार से ढाई लाख तक की सहायता मिलता हैं। इस योजना के तहत अबतक लाखो घर बन चुके हैं और 2025 में अभी और तेजी आएगी , ये योजना महिलाओं को काफी मजबूत बनती हैं।

PM Awas Yojana Apply 2025 के लिए योग्यता क्या हैं

आइये जानते हैं की इस योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता हैं। निचे डिटेल में पढ़ें :-

  • अगर आपका परिवार गरीब हैं और कोई पक्का घर नहीं हैं तो आप आवेदन कर पाएंगे।
  • पहले कभी सरकारी हाउसिंग योजना का लाभ न लिया हो।
  • गएक लाभार्थी परिवार में पति , पत्नी ,अविवाहित बेटे और /अथवा अविवाहित बेटियाँ शामिल हैं।
  • परिवार की आय EWS यानि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3 लाख तक , निम्न आय वर्ग के लिए 3 से 6 लाख तक , माध्यम आय वर्ग-1 के लिए 6 से 12 लाख तक , माध्यम आय वर्ग -II के लिए 12 से 18 लाख तक।

PM Awas Yojana Apply 2025 जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या क्या हैं

कुछ जरुरी कागजात निम्न प्रकार से हैं जिसे निचे विस्तारपूर्वक पढ़ें :-

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • पासपोर्ट आकर का फोटो
  • SECC लिस्ट प्रिंटआउट (ग्रामीण के लिए)

PM Awas Yojana Apply 2025 कैसे करें

इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना बोहत ही आसान हैं। आवेदन करते समय अपने पास बैंक पासबुक , आधार कार्ड , पासपोर्ट आकर का फोटो तैयार रखे ,अब स्टेप बाई स्टेप आवेदन के लिए निचे डिटेल में पढ़ें :-

PMAY Urban Registration

  • आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन करें pmay-urban.gov.in या pmaymis.gov.in में जाएँ।
  • Apply फॉर PMAY-U 2.0 में क्लिक करें।
  • आवेदन के लिए अपना नाम , मोबाइल नंबर ,आधार नंबर भरें।
  • otp आएगा , वो वेरीफाई करें।
  • फॉर्म को अच्छे से सभी कोलोम को भरें।
  • डॉक्युमनेट्स को अपलोड करें जो -जो माँग रहा हैं।
  • अंतिम में सबमिट करें , रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा , उसे नोट कर ले।
  • बैंक से लोन अप्लाई करे यदि सब्सिडी के लिए।

PMAY Rural (ग्रामीण) Registration

  • आधिकारिक वेबसाइट pmayg.gov.in में जाये या फिर नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाओं।
  • New Registration में क्लिक करें।
  • आधार से लॉगिन करें या फिर फेस ऑथैंटिकेशन का प्रयोग करें।
  • SECC लिस्ट से नाम सर्च करें।
  • अगर लिस्ट में नाम मिला तो नया फॉर्म भरें।
  • Awaas+ 2024 ऐप डाउनलोड करे और खुद सर्वे करो।
  • ग्राम पंचायत वाले चेक करेंगे और अप्रूव करेंगे।

आवेदन करने का समय दिसंबर 2025 तक बड़ा दिया गया हैं , तो जो भी आवेदन करना चाहते जल्द ही आवेदन कर ले।

PMAY के फायदे क्या हैं

  • सब्सिडी से घर सस्ता हो जाता हैं
  • लोन पर ब्याज कम लगता हैं , CLSS स्कीम से।
  • ग्रामीण में किचन , टॉयलेट , बिजली सब फ्री कनेक्ट हो जाता हैं।
  • 2025 में ARHC स्कीम से किराए पर सस्ता घर भी मिल सकता हैं।

PMAY का Status कैसे चेक करें

स्टेटस चेक करने के लिए निचे विस्तारपूर्वक पढ़ें :-

  • शहरी के लिए : pmaymis.gov.in में Search Beneficiary में आधार नंबर भरें और सर्च करे।
  • ग्रामीण के लिए : pmayg.nic.in में रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर भरें और सर्च करें।
  • UMANG ऐप यूज़ करे आसान हैं।
  • हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं यदि नाम न दिखे तो : 1800-11-6446

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवार के लिए वरदान हैं जो गरीब परिवार पक्का घर सपने में भी नहीं सोच सकता हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से मुमकिन कर दिया हैं ,अब तक लाखों परिवारों ने इस इस योजना का लाभ उठाकर अपना और अपना बच्चो के भविष्य को प्रकाश की और ले गया हैं , दोस्तों यदि यह अपडेट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें।

FAQs

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या हैं ?

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई समस्या हेल्पलाइन नंबर 1800116446 में कॉल करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आधिकारिक वेबसइट क्या हैं ?

आधिकारिक वेबसाइट pmayg.gov.in हैं।

Leave a Comment