Free Silai Machine Apply 2025: महिलाओ को फ्री सिलाई मशीन मिलना शुरू

हेलो दोस्तों ! आज में आपसभी को Silai Machine Apply 2025 के बारे में बताऊंगा जो सरकार महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए शुरू किया हैं। यह योजना प्रधानमंत्री विस्वकर्मा योजना के तहत आता हैं , इसमें सभी महिलाओं को दर्जी काम करने वाले को फ्री में सिलाई मशीन और अन्य टूल्स पा सकते हैं।

Free Silai Machine Apply 2025 क्या हैं

Free Silai Machine Apply 2025 यह एक सरकरी योजना हैं जो महिलाओं को घर बैठे कमाने का मौका देती हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कुल 18 ट्रेड्स हैं , जिसमे से एक हैं दरजी (टेलर) का काम हैं। यदि आप सिलाई का काम सीखना चाहती हैं या सिलाई काम जानते हैं तो आपको कुल 15 हजार का टूल्स किट मिल सकता हैं। इसमें सिलाई मशीन , कैंची ,नापने का टेप ,और दूसरे सामान शामिल हैं। ये इ -वाउचर रूप में मिलती हैं। 2025 में ये स्कीम चल रही हैं ,और लाखों महिलाएं इसका फायदा ले रही हैं , ये गरीब महिलाओं के लिए हैं जो खुद से काम शुरू करना चाहती हैं।

कौन अप्लाई कर सकता हैं Free Silai Machin Apply 2025 के लिए

अगर आप फ्री सिलाई मशीन अप्लाई 2025 करना चाहती हैं तो ,अपना योग्यता चेक करें :-

  • आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आप दर्जी का काम में लगी हो या ये आपका फेमली ट्रेड हो।
  • आप सेल्फ एम्प्लॉयड हो।
  • आपके परिवार ने कोई ऐसी योजना का लाभ नहीं ली हो।
  • यह योजना का लाभ महिला और पुरुष दोनों ही उठा सकती हैं।
  • 2025 में इसमें कोई इनकम लिमिट नहीं हैं , लेकिन ये ट्रेडिशनल आर्टिसन के लिए हैं। जैसे अगर आप गावं में सिलाई करती हे तो योग्य हैं।

Free Silai Machine Apply 2025 कैसे करें

अप्लाई करना बहुत ही आसान हैं। ऑनलाइन माध्यम से करना हैं , स्टेप बी स्टेप देखें :-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in में जाएँ।
  • रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन में क्लिक करें। अपना आधार नंबर ,मोबाइल नंबर भरें।
  • एक OTP आएगा मोबाइल में , उसे भरकर वेरीफाई करना हैं।
  • अपना ट्रेड चुनें – दर्जी (टेलर)
  • जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें जो माँगा जा रहा हैं।
  • सबमिट करे , फिर वेरिफिकेशन होगा।
  • अगर Approve हो गया तो 5 -7 दिनों के फ्री ट्रैनिग के लिए बुलाया जायेगा। फिर 1500 का इ वाउचर टूलकिट मिलेगा।
  • आवेदन का कोई अंतिम तिथि नहीं हैं कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

Free Silai Machine Apply 2025 के फायदे क्या -क्या हैं

इस योजना के लाभ मुख्य रूप से निम्न हैं :-

  • फ्री ट्रेनिंग मिलती हैं जहाँ बेसिक और एडवांस दोनों प्रकार की ट्रेनिंग मिलता हैं , जिससे नई प्रकार के डिजाइन सिख सकते हैं।
  • 15000/- तक की सिलाई मशीन और सामान ,जैसे सिंगर ब्रांड की मशीन मिलता हैं।
  • पहले 1 लाख तक बिना गारंटी के लोन ,फिर 2 लाख। इंट्रेस्ट भी कम हैं।
  • आपका प्रोडक्ट को बेचने में मदद मिलता हैं।
  • पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट भी मिलता हैं।

FAQs

Free Silai Machine Apply 2025 के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

Free Silai Machine Apply 2025 में अप्लाई के लिए कम से कम 18 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

Free Silai Machine Apply 2025 में कितना रूपये की मशीन मिलता हैं ?

Free Silai Machine Apply 2025 के तहत 15 हजार रूपये तक का इ वाउचर मिलता हैं , जिससे आप अच्छी सिलाई मशीन खरीद सकती हैं।

Free Silai Machine Apply 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Free Silai Machine Apply 2025 के लिए pmvishwakarma.gov.in में जाये , रजिस्टर करें और फॉर्म भरें।

Free Silai Machine Apply 2025 सिर्फ महिलाओं के लिए हैं क्या ?

नहीं , Free Silai Machine Apply 2025 महिला और पुरष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment